Surprise Me!

KumKum Bhagya | भाग्य में 20 साल का लीप: नई पीढ़ी की शुरुआत | 18 Feb | Zee TV

2025-02-18 135 Dailymotion

ज़ी टीवी के मशहूर शो कुमकुम भाग्य में 20 साल का बड़ा लीप आने वाला है, जिसमें आरवी और पूर्वी की मौत के बाद उनकी बेटी प्रार्थना (प्रणाली राठौड़) की कहानी शुरू होगी। मोनिशा और अरमान के हमले में आरवी और पूर्वी की मौत हो जाती है, लेकिन उनकी नवजात बेटी को एक अजनबी बचाकर पालता है और उसका नाम प्रार्थना रखता है। अब चौथी पीढ़ी की कहानी में प्रार्थना पढ़ाई में तेज और महत्वाकांक्षी लड़की के रूप में नजर आएगी। साथ ही, रौनक (अक्षय बिंद्रा) उसके दोस्त के रूप में कहानी में शामिल होंगे।

Buy Now on CodeCanyon